आलोक मिश्रा स्टेट हेड
बलौदा बाजार जिले के कसडोल के बनांचल क्षेत्र के ग्राम कटवाझर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां ग्रामीणों ने मिलकर बीच चौराहे में एक युवक को तालीबानी सजा दे दी।
दरअसल, मृतक जय नारायण ठाकुर को शुक्रवार की रात को हुए विवाद में ग्रामीणों ने घेरकर लाठी, डंडे और पत्थर से तबतक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तब पुलिस ने शव कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
ग्रामीणों की माने तो , मृतक जय नारायण ठाकुर आदतन बदमाश था और आए दिन गांव में लड़ाई-झगड़ा और विवाद करता था। इससे ग्रामीण तंग आ चुके थे। घटना के दिन युवक अपने मवेशियों को बांधने निकला हुआ था। इसी दौरान पुरानी बातों को लेकर गांव के कुछ लोगों के साथ उसकी बहस शुरू हो गई।
इसके बाद गांव के चौराहे पर कुछ ग्रामीण इक्कठे हुए और युवक को लाठी, डंडे और पत्थर से मारना शुरू कर दिया। इस हमले में युवक की मौत हो गई। वहीं इस हत्याकांड के बाद जांच में जुटी पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर 15 से ज्यादा ग्रामीणों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।