शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल मे गंदगी का आलम ..

कसडोल / केशव साहू

बलौदा बाजार ज़िले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल मे जहाँ देखो वही गन्दगी का आलम इस कदर फैला हुवा है,मानो यहां कोई अधिकारी कर्मचारी रहते ही नही हो, अनेको जगह पान गुटाका खाकर पीक मार दिया है,मकड़ी अपनी जाल फैलाए हुए है।

– विद्यालय को शिक्षा मंदिर कहा जाता है जहा स्टुडेंट सामाजिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक ज्ञान अर्जित करते है, परंतु शिक्षा विभाग को संचालित करने वाला विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल है,जहां गंदगी का अम्बार है, स्वच्छ पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगाया गया लेकीन वाटर कूलर के पास कोने को डस्ट बिन समझकर पिक मारते हुए ( थूककर) गुड़ाखू, गुटका पान की लालिमा से लाल कर दिया गया है,

और शौचालय के अन्दर की गंदगी तो देखते ही बन रही है यहां भी डस्टबिन समझकर गुटका गुड़ाखू का पिक दीवाल में मार दिया गया है, आखिर शिक्षा देने वाले ही इस कदर गंदगी फैलाएंगे तो बच्चो को क्या स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे। गंदगी विकासखण्ड मुख्यालय में बैठे अधिकारी को दिखाई नही दे रही है, या अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है।