लवन /आलोक मिश्रा स्टेट हेड
● थाना लवन पुलिस द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार
● ग्राम तिल्दा (डोंगरा) में परिवारिक झगडा पर से आरोपी द्वारा टंगिया से वार करते हुए, कर दी गई अपनी पत्नि की हत्या
● थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटनास्थल पहुंच, आरोपी को किया गया गिरफ्तार
लवन पुलिस को मोबाईल सूचना मिला कि ग्राम तिल्दा (डोंगरा) में एक महिला की हत्या हो गई है। सूचना मिलने पर थाना लवन पुलिस का बल तत्काल घटनास्थल ग्राम तिल्दा (डोंगरा) के लिए रवाना हुआ। घटनास्थल पहुंचते ही मृतिका खिलेश्वरी पति खिलावन उम्र 36 साल सा० तिल्दा (डोंगरा) शव घटनास्थल पर पड़ा हुआ मिला। आसपास मौजूद लोगों एवं ग्रामवासियों से पूछताछ पर पता चला कि परिवारिक झगडा विवाद पर से आज दिनांक 21.06.2024 को सुबह करीबन 07.00 बजे आरोपी पति खिलावन उर्फ राजू के द्वारा टंगिया से मारकर अपनी पत्नी खिलेश्वरी की हत्या कर दी गई है। प्रकरण में कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना लवन में अपराध क्र. 265/2024 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी पति खिलावन उर्फ राजू उम्र 36 साल सा० तिल्दा (डोंगरा) थाना लवन को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया, जिसमें आरोपी द्वारा पारिवारिक विवाद पर से लोहे की टंगिया से वार कर अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त टंगिया जप्त करते हुए, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।