लवन नगर में हत्या की घटना में शामिल 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

थाना लवन पुलिस द्वारा लवन नगर में हत्या की घटना में शामिल 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों द्वारा मुख्य आरोपी को योजना बनाकर बचाने एवं भागने में किया गया सहयोग
चाकू से मृतक की जंघा में ताबड़तोड़ वारकर, हत्या की घटना को अंजाम

घटना का सीसीटीवी फुटेज
पुरानी रंजिश पर से आरोपियों द्वारा गंभीर चोट पहुंचाकर मृतक की कर दी गई हत्या
मामले में अन्य आरोपी है फरार, जिनकी सरगर्मी से की जा रही है पता तलाश

वार्ड क्र. 01 लवन निवासी विजय जो की लवन नगर में गुपचुप चाट बेचने का काम करता है, वह अपनी दुकान बंद कर, घर के लिए सामान लेकर रात्रि 08:00 बजे लगभग वापस घर आ रहा था, कि इसी बीच अहिल्दा मोड लवन के पास मोहल्ले का ही फरार आरोपी अपने स्कूटी से आकर, पुरानी रंजिश पर से अपने पास रखे चाकू से मृतक के बाएं पैर के जांघ में ताबड़तोड़ वारकर मृतक को गंभीर चोट पहुंचाया। गंभीर चोट लगने से घायल का जिला अस्पताल बलौदाबाजार में मृत्यु हो गई।

थाना लवन प्रभारी सुशांत सिंह और लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पहुंच, संपूर्ण क्षेत्र का सुक्ष्म निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाया गया तथा गवाहों से विस्तृत पूछताछ कर हत्या की घटना में शामिल आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया गया।

हत्या में पुलिस द्वारा संदेही चंद्रशेखर उर्फ शेखर एवं देवेंद्र को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर घटना के संबंध में यह तथ्य पता चला- कि मृतक की चाकू से वारकर हत्या करने के पश्चात फरार आरोपी अपनी स्कूटी से चंद्रशेखर को अपने साथ में बैठाकर, घटना के बारे में उसे बताते हुए दूसरे आरोपी देवेंद्र के घर गए, फिर आरोपियों द्वारा वहां से घटना में प्रयुक्त स्कूटी को नाला के पास छुपा कर रख दिया गया। इस बीच आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से फोन कर घटना के बारे में एवं गिरफ्तारी के डर से छुपने, भागने आदि के संबंध में अन्य आरोपियों से योजना बनाने हेतु बातचीत किया गया। इसके बाद योजना अनुसार आरोपी को अपने साथियों के साथ रायपुर की ओर भाग जाना बताया गया।

हत्याकांड में पकडे गए आरोपियों की निशानदेही पर प्रकरण में प्रयुक्त स्कूटी क्र. CG22 M2548 एवं एक मोबाइल जप्त किया गया है। प्रकरण में हिरासत में लिए गए आरोपी चंद्रशेखर एवं देवेंद्र द्वारा हत्या के आरोपी को योजना बनाकर बचाने एवं उसे भगाने में मदद करना तथा घटना में संलिप्त होना पाया गया। प्रकरण में आज दिनांक 21.09.2024 को दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम

  1. चंद्रशेखर उर्फ शेखर उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र. 01 लवन थाना लवन
  2. देवेंद्र उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र. 11 मंदिर के पास तनौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा