आलोक मिश्रा स्टेट हेड
तहसील कार्यालय लवन में नकल प्रदाय किए जाने का किया गया शुभारंभ।
लवन् के नव पदस्थ तहसीलदार किशोर् वर्मा ने आलोक् न्यूज़ को बताया कि बलौदा बाजार तहसील से वर्ष 2020 में पृथक कर लवन तहसील का गठन किया गया था।
कृषकों एवं अधिवक्ताओं को जमीन एवं प्रकरण संबंधित दस्तावेजों के प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए बलोदाबाजार तहसील जाना पड़ता था। जिस पर लोगों का अनावश्यक समय एवं पैसा खर्च होता था। तहसील लवन को नए कार्यालय में स्थानांतरित किए जाने के बाद नव पदस्थ तहसीलदार किशोर वर्मा द्वारा पहल करते हुए तहसील कार्यालय लवन में ही राजस्व दस्तावेजों की प्रतिलिपि प्रदान कराए जाने की व्यवस्था कर दिया गया है।अब नियमित रूप से नकल दिए जाना प्रारंभ हो गया है।