नेशनल डेस्क। वैसे तो हम अक्सर किसी जानकारी को जानने या पुष्टि करने के लिए इंटरनेट पर गूगल का सहारा लेते हैं। ऐसे में इस गूगल में कोई गलती या किसी तरह की कमी निकालना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है। लेकिन, बिहार के एक शख्स ने गूगल में एक त्रुटी ढूंढ निकाला है। जिसके बाद गूगल ने उस गलती को स्वीकार भी किया है साथ में नौकरी का ऑफर भी मिला है।
बता दें कि IIT मणिपुर से बीटेक कर रहे छात्र ऋतुराज ने गूगल की बड़ी गलती को पकड़ा है। जिसकी वजह से हैकर्स आसानी से हैक या वायरस फैला सकते थे। इसके साथ ही गूगल ने छात्र को इसका इनाम देते हुए उसका नाम अपने रिसर्चर की सूची में डालते हुए ‘गूगल हाल आफ फेम अवार्ड’ से नावाजा है।
ऋतुराज को इसके अलावा 31 हजार डॉलर का इनाम मिलेगा। गौरतलब है कि ऋतुराज आईआईटी मणिपुर से बीटेक के छात्र हैं। साथ ही वो साइबर सिक्योरिटी विषय पर अलग से रिसर्च कर रहे हैं।