नेशनल डेस्क। मध्यप्रदेश के खंडवा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक़ एक तेज रफ़्तार कार ने राहगीर को टक्कर मार दी। इस टक्कर से युवक कार के साइलेंसर में फंस गया और ढाई किलोमीटर तक घसीटता चला गया। इस दौरान मृतक युवक के शरीर के चिथड़े उड़ चुके थे। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार कर शव का शिनाख्त करने में जुट गई है।
घटना माता चौक से लेकर तो गुरुगोविंद सिंह स्टेडियम के बीच हुई। कार गुरुवार रात सवा 10 बजे रामनगर से आ रही थी। तेज रफ्तार कार लहरा रही थी। उसने माता चौक पर युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक कार के नीचे साइलेंसर में फंस गया। फिर ड्राइवर कार लेकर इंदिरा चौक की ओर भागने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब कार रुकी तो उसमें से एक शख्स भाग निकला जबकि कार ड्राइवर को पकड़कर लोगों ने पुलिस को सौंपा। आरोपी कार ड्राइवर नशे में था। पुलिस के अनुसार उसने अपना नाम किशन मालवीय निवासी दूधतलाई खंडवा बताया है। किशन ठेकेदार है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
कार के नीचे युवक फंसा था। कार को एक तरफ से लोगों ने ऊंचा कर जब उसे बाहर निकाला तो पता चला कि उसकी मौत घिसटते समय हो चुकी थी। उसके शरीर के चिथड़े उड़ चुके थे। वह पेट और मुंह के बल ढाई किलोमीटर तक रगड़ाते हुए आया था। उसका मुंह और पेट का हिस्सा पूरी तरह खोखला हो चुका था। पुलिस के अनुसार अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मर्ग कायम कर पुलिस उसकी शिनाख्ती में लगी है।