श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक़ श्रीनगर शहर के जकुरा इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के सदस्य थे।

 

बताया जा रहा है कि ये आतंकी पुलिस हेड कांस्टेबल की हत्या में शामिल थे। वहीं आईजीपी ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी अनंतनाग के हसनपोरा में हाल में हुई हेड कांस्टेबल अली मुहम्मद गनी की हत्या में शामिल था। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।