तेज रफ़्तार पिकअप की टक्कर से, बहन की शादी मनाने जा रहे युवक की मौत, एक घायल

नेशनल डेस्क। बिहार के खगड़िया जिले के पसराहा थाना अंतर्गत NH-31 में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। शनिवार की रात क़रीब 2 बजे के आसपास एक तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस दौरान बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और वहीं पीछे सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान पसराहा थाना क्षेत्र के झंझरा निवासी अर्जुन शर्मा (20) के रूप में हुई। जबकि घायल उसी गांव के ढालो शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार बताया गया है।

घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि शनिवार अहले सुबह मृतक अपनी फुफेरी बहन की शादी के लिए नौगछिया की तरफ निकला था। जहां उसकी फुफेरी बहन की शादी थी। युवक शुक्रवार देर रात अपने गांव के ही एक शादी में शरीक भी हुआ था। जहां उसके रिश्तेदार का फोन आने के बाद वह बाइक से निकला था। घटना के बारे में घायल ने बताया कि विपरीत दिशा से आने वाले पिकअप ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। जिससे वे लोग फेंका गये।