बड़ा हादसा : अंडरग्राउंड टनल धंसी, 9 से अधिक मजदूर अंदर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कल देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक़ यहां नर्मदा घाटी परियोजना के तहत बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल धंस गई है, जिससे काम कर रहे कई मजदूर अंदर फंस गए

 

इस संबंध में स्‍थानीय प्रशासन ने बताया कि निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से 9 मजदूर फंस गए इनमें से 5 मजदूरों को बचाने का काम किया जा चुका है। ख़बर लिखे जाने तक 4 मजदूरों को रेस्क्यू करने का काम जारी था

SDRF की टीम भी जबलपुर से घटना स्थल के लिये रवाना हो चुकी है एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ यह राहत की बात है कि कुछ श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है राहत और बचाव कार्य जारी है