नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कल देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक़ यहां नर्मदा घाटी परियोजना के तहत बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल धंस गई है, जिससे काम कर रहे कई मजदूर अंदर फंस गए।
इस संबंध में स्थानीय प्रशासन ने बताया कि निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से 9 मजदूर फंस गए। इनमें से 5 मजदूरों को बचाने का काम किया जा चुका है। ख़बर लिखे जाने तक 4 मजदूरों को रेस्क्यू करने का काम जारी था।
#WATCH कटनी ज़िले के स्लीमनाबाद के बरगी अंडरग्राउंडर नहर की एक निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से मलबे में फंसे 9 मज़दूर में से 5 को बचा लिया गया है,एसडीईआरएफ की टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है: प्रशासन #MadhyaPradesh pic.twitter.com/huVuhfqCx2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2022
SDRF की टीम भी जबलपुर से घटना स्थल के लिये रवाना हो चुकी है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ। यह राहत की बात है कि कुछ श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।