खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के ख़िलाफ़ खेले गए पहले टी-20 मैच में जीत के साथ सीरीज की शुरुआत क। इस मुकाबले में विस्फोट बल्लेबाज एवं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों की ओर से इस सीरीज के पहले मुकाबले में बेहद ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारत की इस अच्छी गेंदबाजी के चलते ही वेस्टइंडीज (West Indies) ने 157 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर शानदार 6 विकेट से जीत दर्ज की। अब इसी के साथ भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला भी कोलकाता (Kolkata) में ही खेला जाएगा।
#TeamIndia seal a 6-wicket win 💪💪@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/AoDdAjA2Lh
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
टीम इंडिया ने सीरीज के पहले ही टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 19 गेंदों में 40 रन बना बनाए। जिसमे 4 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते ही भारत ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), ईशान किशन और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की।
Debutant @bishnoi0056 is adjudged Man of the Match for his bowling figures of 2/17.@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/Dccu6EQSII
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022