सड़क हादसा : बस और स्कार्पियो के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत समेत दर्जनभर से अधिक घायल

नेशनल डेस्क। बिहार के बक्सर में एक भीषण सड़क दुर्घटना होने की ख़बर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कृतसागर गांव के पास NH-84 पर शनिवार शाम बस और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।  घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस और डुमरांव एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को वाहन के माध्यम से बक्सर सदर अस्पताल भेजा, जहां सभी का इलाज चल रहा है

 

बताया जाता है कि बस और स्कॉर्पियो की गति तेज होने के चलते स्कॉर्पियो ने कई बार पलटी मारी इस घटना में बस में सवार लोग भी जख्मी हो गये फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है डुमरांव एसडीपीओ असफाक अंसारी ने बताया कि चार लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना कैसे हुई, यह पता लगाया जा रहा है

 

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

कृतसागर गांव के समीप एनएच-84 पर हादसे के बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया अंधेरा होने के कारण और भी ज्यादा परेशानी हो रही थी स्थानीय लोगों के पहुंचने के बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली तब तक घटनास्थल पर चीख-पुकार मची हुई थी बाद में पुलिस पहुंची, तो घायलों को अस्पताल भेजा गया हालांकि, देर रात तक इस घटना में मरने वालों की संख्या पर कयास लगाया जाता रहा अधिकारियों ने बताया कि चार शव मिले हैं अन्य घायल लोगों का इलाज चल रहा है