Petrol-Diesel Rates : रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग का असर आपकी जेब पर पड़ेगा! कच्चे तेल की कीमतों में आई उछाल…

नेशनल डेस्क। Petrol-Diesel Rates Today रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच कच्चे तेल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। बीते दिन ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया। ऐसे में आशंका जताई जा रही कि इसका असर भारत में भी पड़ सकता है और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज उछाल हो सकता है। हालांकि, आज (शुक्रवार) भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। सरकारी कंपनियों द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए तेल के दामों के अनुसार, आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है, जबकि डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल के दाम 101.40 रुपये पर बने हुए हैं, जबकि डीजल के रेट 91.43 रुपये पर स्थिर हैं।