Ukraine-Russia War : 249 भारतीय नागरिकों को लेकर आज दिल्ली पहुंची पांचवीं फ्लाइट, अब तक 1100 से ज्यादा यात्री स्वदेश लौटे

नेशनल डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग ने भारतीय छात्रों (Indian Students) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यूक्रेन में 15 हजार से ज्यादा छात्र फंसे हुए हैं। हालांकि इन स्टूडेंट्स की वतन वापसी के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) जारी है। इसके तहत अब तक एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से  1156 भारतीय नागरिकों और छात्रों के वापस लाया जा चुका है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, यूक्रेन में फंसे 249 अन्य भारतीय छात्रों को लेकर पांचवी फ्लाइट दिल्ली पहुंच गई है। यह फ्लाइट करीब 6:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। अब तक करीब 1100 से ज्यादा भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकाला जा चुका है।