नेशनल डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Prices) में भारी उतार-चढ़ाव के बाद भारत में पिछले साल (नवंबर 2021) दिवाली से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price in India) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं चुनाव के नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel) में उछाल की अटकलों के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने आज, 13 मार्च को भी फ्यूल रेट्स में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है। मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.40 रुपये और डीजल की कीमत 91.43 रुपये है।
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- दुर्ग- पेट्रोल 101.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.50 रुपये प्रति लीटर
- बस्तर- पेट्रोल 104.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.21 रुपये प्रति लीटर
- जशपुर- पेट्रोल 102.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.93 रुपये प्रति लीटर
- दंतेवाड़ा- पेट्रोल 105.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.33 रुपये प्रति लीटर
- रायपुर- पेट्रोल 101.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर
- सरगुजा- पेट्रोल 102.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.50 रुपये प्रति लीटर