नेशनल डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में बीते बुधवार देर शाम दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने के बाद (car accident in Jhalawar) आग लग गई। हादसे में चार लोग जिंदा जल गए जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है। रायपुर के हेड कांस्टेबल मदन गुर्जर ने बताया कि रायपुर के समीप हाइवे पर सुवास पुलिया के पास दो कारों के बीच भिड़ंत हो गई। घटना के बाद कारों में आग लग गई। इससे 4 लोग जिंदा जल गए। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस आगजनी में 4 लोग जिंदा जले
वहीं पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश जिले के डूंगरगांव निवासी भुरू पुत्र नारायण सिंह व भानु एव दो अन्य इस आग की घटना में जिंदा जल गए। आग जानकारी मिलते ही लोगों के एकत्रित भीड़ जमा हो गई। घटना में और कोई हताहत हुआ है या नहीं इसको लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है। इस घटना की ख़बर लगते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।