नेशनल डेस्क। हर पिता की ख्वाहिश होती है कि वे अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम करें। लेकिन, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शादी के वक्त एक ऐसी घटना घटी कि बेटी की डोली उठने से पहले पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक़ दयाशंकर दुबे भोपाल के JP अस्पताल में कक्ष सेवक थे। अस्पताल के ही कैंपस में उनका सरकारी आवास है। शनिवार को बड़ी बेटी चिया का फलदान (तिलक) कार्यक्रम रातीबड़ में था। रात को वह 8.30 बजे लौटे। घर में लगा हैलोजन बल्ब पानी की टंकी पर चढ़कर ठीक कर रहे थे, तभी बिजली का तेज झटका लगने से नीचे गिर पड़े।
उक्त घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए। लेकिन, उससे पहले ही दयाशंकर की मृत्यु हो चुकी थी। वहीं घर में बेटी की शादी को लेकर खुशियों का माहौल था, जो कि अब मातम में बदल गया है।