नेशनल डेस्क। त्रिपुरा से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आई है। पूर्व सीएम बिप्लव कुमार देब के इस्तीफ़ा के बाद अब माणिक साहा नए मुख्यमंत्री होंगे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले त्रिपुरा में यह बड़ा फेरबदल माना जा रहा है। साहा बिप्लब कुमार देब की जगह लेंगे।
बिप्लब देब ने भी साहा को भाजपा विधायक दल का नेता बनने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, “विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने पर माणिक साहा जी को बधाई और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता और नेतृत्व में त्रिपुरा समृद्ध होगा।”