मध्यप्रदेश | राजधानी भोपाल के पिपलानी क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया है। जिसमें से की दो मौत हो चुकी है। पुलिस टीम को सूचना मिलने के बाद गंभीर हालत में सभी को नजदीकी गायत्री अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं 16 वर्षीय पूर्वी और 80 वर्षीय नंदनी जोशी की मौत हो गई।
पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर से मिली जानकारी के मुताबित अशोक विहार कालोनी निवासी संजीव जोशी पेशे से मैकेनिक हैं। वह अपनी मां नंदनी जोशी, पत्नी अर्चना और दो बेटियों ग्रिश्मा, पूर्वी के साथ रहते हैं।
पुलिस को गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि इसकी जानकारी मिली थी कि एक परिवार के पांच सदस्यों ने चूहा मारने की दवाई का सेवन कर लिया है। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल जहर खाने की वजह का स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, मृत बच्ची पूर्वी जोशी ने एक ‘सुसाइड नोट’ लिखा है जिसके आधार पर पुलिस जाँच कर रही है।
सुसाइड नोट :-
“ये मेरे जिंदगी का ये सपना था कि मैं एक फैशन डिजाईनर बनू लेकिन एक हवा के झोके ने सब सपना तोड़ दिए। साले जब से ये बबली ने अपने मनुस कदम रखे तब हमारा घर श्मशान बन गया। मैं हमेशा से फैशन अवार्ड में जाना चाहती थी लेकिन, सब उजड़ गया। ये बबली हमारा जिंदगी में ब्रम्हराक्षस के रूप में आई थी मैं उनको और उनके परिवार को ये श्राप देती हूँ की मैं रूह बन के तुझे खून के अंशु रुलाउंगी साले तुम लोगों को मैं ज़रूर मार दूंगी। तुम्हारे पुरे वंश को तबाह कर दूंगी।
एक लास्ट टाइम में ये कहना चाहती हूँ कि मेरे नाम से प्लीस किसी कुत्ते को रोटी खिला देना। मैं एक फैशन डिजाईनर नहीं बन पाई पर मेरी ये एक लास्ट विश है कि मेरी बनाई हुई डिज़ाइन को प्लीस कोई पहन लेना। और सारे रिलेटिव को बहुत सारा थैंक्यू कि तुम साले सब लोग एक नम्बर के…. हो हेल्प कर के भी एहसान जता कर चले गए…. हेट यू आल
एक कविता उन लोगों को डेलिकेट करूँगी जिन लोगों ने मेरी और मेरी फैमिली को मार दिया… lasho ke dara se uthati ek dahat hai piche mutke dekha to bramrakesh aya hai/ ate hi usne tahaleka machaye hai piche mud ke deka tho bramrakesh aya hai/ kushnasib logo mout ke gat uatra hai kuki bramrakesh aaya hai. माँ मेरे सारे टीचर और फ्रेंड्स को थैंक्यू और सॉरी…. आई क्विट –पूर्वी जोशी (वी वांट जस्टिस)