पश्चिम बंगाल: सड़क दुर्घटना में चालक समेत 18 लोगों की हुई मौत

नेशनल डेस्क | पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसा में अब तक लगभग 18 लोगों की मौत होने की खबर मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा शनिवार की रात में हुआ। वहीं दुर्घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा हंसखली पुलिस स्टेशन इलाके में हुआ।

यह हादसा उत्तर 24 परगना के बगदा से शवों को लेकर 20 से ज्यादा लोग मेटाडोर में नवद्वीप श्मशान घाट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मेटाडोर फुलबाड़ी इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराई गई।
मिली जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में वाहन के चालक समेत कुल 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 10 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। मरने वालों में छह साल की एक बच्ची भी थी।

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी-
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ है. ऐसे में सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के रिश्तेदारों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.