कोरोना संक्रमण के चलते Telugu Choreographer Shiv Shankar का हुआ निधन, फ़िल्म ‘मगधीरा’ में किया था बेस्ट कोरियोग्राफी

Famous Chreographer Shiva Shankar Dies Due To Corona, Sonu Sood Was Helping  Him | कोरोना ने ली इस फेमस कोरियोग्राफर की जान, सोनू सूद इलाज में कर रहे थे  मदद | Hindi

 

नेशनल डेस्क। कोरोना संक्रमण के चलते जानेमाने तेलुगु कोरियोग्राफर शिव शंकर (72) का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक़ कुछ दिनों पहले कोरियोग्राफर कोरोना वायरस के चपेट में आए हुए थे, जिसके बाद उनको हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उनको आईसीयू में भर्ती किया गया था। और इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया।

बता दें कि कई हिट फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके शिव शंकर के निधन के बाद साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर फ़ैल गई है। उनके निधन पर कई सेलेब्स ने शोक जताया है। बता दें कि कोरियोग्राफर शंकर को इस महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमित होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। खबर है कि शिवा शंकर का बड़ा बेटा भी कोरोना से संक्रमित है और अस्पताल में उनका भी इलाज चल रहा है।

शिवा शंकर के निधन के बाद भारतीय अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा- ‘शिवा शंकर मास्टरजी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ। हमने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन भगवान ने कुछ और ही तय कर रखा था। हम मास्टरजी को हमेशा याद करेंगे। भगवान परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे। सिनेमा हमेशा आपको याद करेगा सर।’

Choreographer Shiva Shankar passed away actor sonu sood tweeted Heartbroken  to hear about the demise - Entertainment News India - कोरियोग्राफर शिवा  शंकर का निधन, आर्थिक मदद के लिए आगे आए थे

शिवा शंकर दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने कोरियोग्राफर थे। 2008 में उन्हें फिल्म ‘मगधीरा’ के गाने ‘धीरा धीरा’ की कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। इस फिल्म में राम चरण और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन ‘बाहुबली’ फेम एसएस राजामौली ने किया है।

वहीं एसएस राजमौली ने भी कोरियोग्राफर शिवा शंकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ये जानकर दुःख हुआ कि शिवा शंकर मास्टर गारु का निधन हो गया है। उनके साथ फिल्म मगधीरा में काम करने का यादगार अनुभव रहा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं।’ कोरियोग्राफर शिवा शंकर के कोरोना से संक्रमित होने के बाद एक्टर सोनू सूद और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी उनकी मदद के लिए आगे आए थे। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी कि वो लगातार शिव शंकर के परिवार के संपर्क में हैं और उनके जान को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।