नेशनल डेस्क । दिल्ली में इन दिनों ‘सेक्स वाली स्कूटी’ की जोरों से चर्चा है। अब आप सोच रहे होंगे ये ‘सेक्स वाली स्कूटी’ क्या है। दरअसल, दिल्ली की एक कॉलेज जाने वाली छात्रा ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उसके पिता ने स्कूटी तोहफे पर दिया। लेकिन आरटीओ ने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के दौरन इस तोहफे का रंग भंग में बदल दिया।
आरटीओ से मिले गाड़ी के नंबर में अल्फाबेट में लिखा है सेक्स! जी हाँ! आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं। गाड़ी के नंबर पर सेक्स लिखा है। इसके चलते छात्रा न गाड़ी चला पा रही है और न इसे घर से निकाल पा रही है। आलम यह है कि लोगों के भद्दे कमेन्ट के कारण छात्रा का घर से निकलना दुश्वार हो गया है।
गाड़ी के सेक्स वाले नंबर प्लेट को लेकर अधिकारियों का कहना है ‘एक बार जब किसी गाड़ी का नंबर रजिस्ट्रेशन हो जाता है तो उसे बदलना नामुमकिन है। यह सारा प्रोसेस एक सेट पेटर्न में चलता है।