चेन्नई । देश में तीसरी लहर की आशंकाएं अब तेज़ होती नजर आरही हैं । देश अभी कोरोना की दूसरी लहर के आर्थिक संकट से उभरा भी नहीं है और अब सामने omicron वैरिएंट का संकट मंडराने लगा जहा एक तरफ खबर आई कि देश में साउथ अफ्रीका के इस वैरिएंट से प्रभावित दो मरीज मीले है. तो वही अब तमिलनाडु में स्कूल के छात्रों पर कोरोना ने एक साथ हमला किया है ।
तमिलानाडु ( Tamil Nadu) राज्य में उस समय खलबली मच गई जब 27 स्कूली छात्र ( School student ) कोरोना संक्रमित ( corona infected )पाए गए । यह खबर मिलते ही आमजन से लेकर राज्य सरकार और स्वास्थय विभाग के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि कोरोना ( covid 19 ) जैसे लक्षण दिखने पर स्कूल ने दो बच्चों को अस्पताल ( hospital ) में भर्ती कराया। जिसके बाद बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव ( positive ) पाई गई। स्वास्थय विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा 374 नमूनों का टेस्ट किया गया, उनमें से 27 का टेस्ट पॉजिटिव ( test positive ) पाया गया.
बता दें कि स्कूल ने 10वीं कक्षा के दो छात्रों को कोविड जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया. स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि पॉजिटिव वाले दो छात्रों को छोड़कर बाकी 25 छात्र में अधिक लक्षण थे, उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्कूल सैनिटाइज के लिए एक सप्ताह तक बंद रहेगा.