नेशनल डेस्क । यूपी के मथुरा में बने यमुना एक्सप्रेसवे में तड़के सुबह दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हुआ है। इस सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मी समेत कुल चार लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 80 पर पुलिया से टकराकर अनियंत्रित बोलेरो 2 हिस्सों में बंट गई।
जानकारी के मुताबिक़, बोलेरो में सवार मुख्य आरक्षी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में आरक्षी कमलेंद्र यादव, मुख्य आरक्षी रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हो गए हैं। इन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल रिफर किया गया है।
मीडिया ख़बरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के थाना भूडेरा की पुलिस टीम अगवा की गई एक लड़की को बरामद करने के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ में दबिश देने जा रही थी।आगरा से नोएडा जाते हुए एक्सप्रेसवे ये हादसा हो गया।