किसान आन्दोलन : संयुक्त किसान मोर्चा की आज अहम बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

 

नेशनल डेस्क। तीन कृषि कानून को लेकर चल रहे मोर्चा अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। जानकारी के अनुसार अभी किसान आन्दोलन जारी रहेगा। जबकि  संसद में कृषि कानूनों (agricultural laws) को निरस्त कर दिया गया है। वही किसान आंदोलन (Farmers Movement) की आगे की रणनीति क्या होगी इस पर आज संयुक्त किसान मोर्चा सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर बैठक करेगा। मिली जानकारी के मुताबिक यह बैठक सुबह 11 बजे होगी।

वहीं कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने एमएसपी कानून पर कमेटी बनाने के लिए किसान संगठनों से अनौपचारिक रूप से पांच नाम मांगे गए थे। संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में इन नामों पर मुहर लग सकती है। साथ ही इस बैठक में विरोध कर रहे किसानों की लंबित मांगों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी, किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की वापसी, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा आदि शामिल हैं। एसकेएम की कोर कमेटी के सदस्य दर्शनपाल ने मीडिया से कहा, ‘कल सुबह 11 बजे हमारी अहम बैठक है।

हमारी लंबित मांगों पर चर्चा करने के साथ-साथ एसकेएम आंदोलन के लिए भविष्य की कार्रवाई तय करेगा। चूंकि हमें एमएसपी (MSP) पर पांच किसान नेताओं के नाम जमा करने के लिए औपचारिक संदेश मिलना बाकी है, इसलिए हम बैठक में तय करेंगे कि हम उन्हें (सरकार को) भेजना चाहते हैं या नहीं, “केंद्र ने मंगलवार को एमएसपी पर चर्चा करने के लिए कहा और अन्य मुद्दे। एसकेएम से पांच नाम मांगे गए थे। हालांकि, एसकेएम ने बाद में एक बयान में कहा कि उसके नेताओं को इस मुद्दे पर केंद्र से फोन आए थे लेकिन कोई औपचारिक संचार प्राप्त नहीं हुआ था। केंद्र ने तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया है।