नगालैंड में सुरक्षाकर्मियों की फायरिंग से 11 नागरिकों की मौत, सीएम रियो ने दिए SIT गठित करने के आदेश.. माहौल तनावपूर्ण

नगालैंड: सुरक्षाबलों की फायरिंग में 11 नागरिकों की मौत, अमित शाह बोले- SIT  करेगी जांच । Nagaland 11 civilians killed by security forces CM orders SIT  probe - India TV Hindi News

नेशनल डेस्क। नगालैंड के मोन जिले में शनिवार को देर शाम सुरक्षाकर्मियों की फायरिंग में 11 नागरिकों के जान जाने की खबर है। हालांकि इस घटना को लेकर कोई ठोंस जानकारी नहीं मिल रही है। लेकिन बताया जा रहा है, नगालैंड में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब मोन जिले के ओटिंग में सुरक्षा बलों ने एक अभियान के दौरान उग्रवादी समझकर कुछ युवकों पर फायरिंग कर दी, जिसमें उनकी मौतें हो गईं। इस घटना के बाद इलाके में स्तिति तनावपूर्ण है और आम लोगों में काफी गुस्सा है। कथित तौर पर गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों के वाहनों को आग लगा दी। माना जा रहा है कि कुछ जवान भी हताहत हुए हैं।

मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच के लिए एक एसआइटी टीम गठित करने के आदेश दिए हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘नागालैंड के ओटिंग में दुर्भाग्यपूर्ण घटना से व्यथित हूं। घटना में जिन्होंने अपनी जान गंवाई मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय SIT शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए इस घटना की गहन जांच करेगी।’