नेशनल डेस्क। दिल्ली की सड़कों में 4000 सेक्स सीरिज वाली गाड़ी दौड़ रही है। इस बात खुलासा तब हुआ जब एक छात्रा की गाड़ी को ये सीरिज वाली नंबर प्लेट जारी कर दी गई और बवाल मचने के बाद जब मामला राज्य महिला आयोग के पास पहुंचा। इसके बाद आरटीओ ने इस सीरिज पर रोक लगा दी है।
एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि इस सीरीज के रजिस्ट्रेशन पर रोक लग गई है। उनका कहना है कि यह कंप्यूटर द्वारा ऑटो जनरेटेड सीरीज थी और करीब चार हजार लोगों को इस सीरीज के तहत नंबर अलॉट किए गए है। अगर कोई नंबर बदलाने के लिए आवेदन करता है, तो विभाग उस आवेदन के आधार पर नंबर चेंज करने को लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी। आवेदकों को नंबर में बदलाव का विकल्प भी दिया जाएगा।
दरअसल कुछ दिनों पहले दिल्ली में एक छात्रा को उसके पिता ने गिफ्ट के तौर पर स्कूटी खरीदी कर दी थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जो अलॉट हुआ, उसमें एसईएक्स अल्फाबेट था। DL3 SEX सीरीज का नंबर अलॉट किया गया था। हालांकि विभाग का कहना है कि जान-बूझकर इस तरह की सीरीज अलॉट नहीं की गई थी, बल्कि यह सिस्टम द्वारा ऑटो जेनरेटेड सीरीज थी, जिसके तहत नंबर अलॉट किए गए थे।
लेकिन अब इस सीरीज को वापस ले लिया गया है और नंबर बदलने के आवेदनों पर भी उचित कदम उठाए जाएंगे। दिल्ली महिला आयोग ने विभाग को नोटिस जारी कर इस नंबर में अल्फाबेट में बदलाव करने को कहा था। आयोग ने शनिवार को परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर वाहन पंजीकरण संख्या में बदलाव करने की मांग की थी।