बड़ी ख़बर : आखिर ऐसा हुआ क्या कि पांच बेटियों के साथ कुँए में कूदने को मजबूर हुई माँ

 

नेशनल डेस्क । राजस्थान (Rajsthan) के कोटा (Kota) जिले में घरेलु विवाद के चलते एक महिला ने अपने पांच बेटियों के साथ कुँए में कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला का आए दिन अपने पति के साथ होते रहता था। इसी से तंग आकर महिला ने अपनी पांच नाबालिग बेटियों के साथ एक कुएं में कूद कर जान दे दी।

 

घटना की सूचना मिलते ही राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मृतकों के शव एक-एक कर कुएं से निकाले। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है। कोटा जिला ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ( Paras Jain) ने कहा कि पति से झगड़ा और घरेलू विवाद को प्राथमिक कारण माना जा रहा है।

उन्होंने कहा शनिवार की रात को मां ने अपनी पांच बेटियों को कुएं में छलांग लगा दी। इसके बाद सभी की पानी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीण क्षेत्र थाना प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है। आखिर एक मां ने ऐसा कदम क्यों उठाया? वही मां-बेटियों की पहचान कर ली गयी है। मृतक मां का नाम बादाम बाई पत्नी शिवलाल उम्र 45 वर्ष बंजारा कालीखेड़ी ग्राम जिला कोटा का रहने वाला है।

 

बादाम बाई की 14 साल की बेटी सावित्री, 7 साल की अंजलि, 5 साल की काजल, 3 साल की गुंजन और 1 साल की मासूम बेटी रचना है जिनकी इस मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया पुलिस पति शिवलाल से पूछताछ कर रही है. साथ ही पूछताछ में एक बात सामने आई है कि इस घटना में मृतक बादाम बाई बंजारा की दो बेटियां और है जो जीवित हैं। वह घटना के वक्त घर से बाहर थीं। वही पुलिस इस मामले कि हर एंगल से जांच कर रही है।