नेशनल डेस्क। केंद्र में बैठे मोदी सरकार के खिलाफ लगातार बढ़ती मंहगाई के लिए कांग्रेस की ‘राष्ट्रव्यापी महंगाई हटाओ’ रैली, आज जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने जा रही है। इस महारैली में भाग लेने के लिए सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता स्टेडियम पहुँच रहे हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेता, आज महंगाई के खिलाफ मोदी सरकार को घेरते नजर आएंगे और आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज भी करेंगे।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नहीं आएंगी, उनके आने को लेकर लगातार संशय चल रहा था, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी स्पष्ट कर दिया है कि स्वास्थ्य खराब होने के चलते सोनिया गांधी नहीं आएंगी।
राहुल गांधी पर फोकस
दिलचस्प बात है कि कांग्रेस की राष्ट्रीयव्यापी महारैली का पूरा दारोमदार राहुल गांधी के ऊपर रखा गया है। जयपुर सहित कई शहरों के अलावा विद्याधर नगर स्टेडियम के बाहर भी राहुल गांधी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिससे साफ है कि रैली के जरिए राहुल गांधी को भावी अध्यक्ष के तौर पर भी पेश किया जाएगा।
रैली में लगभग 400 नेताओं के लिए बनाई गई है जगह
रैली में दो बड़े मंच बनाए गए हैं, मुख्य मंच पर राहुल गांधी समेत 136 नेताओं को जगह दी जाएगी तो वहीं दूसरे मंच पर 250 नेताओं को जगह दी गई है। मंत्री-विधायकों और सांसदों के लिए अलग से बॉक्स बनाए गए हैं।