नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के 3 दिग्गज नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। जानकारी अनुसार मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, लखनऊ में जैनेंद्र यादव और मैनपुरी में मनोज यादव के घरों पर ख़बर लिखे जाने तक आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। ये तीनों नेता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं। उन्हें पार्टी का फाइनेंसर माना जाता है।
बता दें कि जैनेंद्र यादव मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश के ओएसडी भी रह चुके हैं। चुनाव से पहले हुई इस छापेमारी को राजनीतिक एंगल से भी देखा जा रहा है। वही इनकम टैक्स विभाग की टीम घर के कोने-कोने में तलाशी ले रही है। विभाग की टीमें जहां भी कार्रवाई कर रही हैं, उन घरों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। इसलिए किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। छापेमारी के तहत टीम शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के मऊ स्थित घर पहुंची।
वहीं टीम अंदर जांच कर रही थी तो सपा कार्यकर्ताओं ने बाहर जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छापेमारी के दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को नजरबंद किया गया है। उधर लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की।