नेशनल डेस्क। हरियाणा के हिसार जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जिले के अग्रोहा क्षेत्र के नंगथला गांव में 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। 4 लोगों के शव घर और पांचवें का शव बरवाला रोड पर मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि सोमवार सुबह गांव वालों ने रमेश का शव बरवाला रोड पर पड़ा देखा। रमेश के शरीर पर चोट के कई निशान भी थे। वहीं जब गांववासी घर के अंदर गए तो देखा कि रमेश की पत्नी सुनीता, दो बेटियां और बेटे के शव पड़े थे। पूरे घर में खून के छींटे देखने को मिले। मरने वालों में रमेश कुमार उम्र 35 साल, पत्नी सुनीता, 15 और 13 साल की 2 बेटियां और एक बेटा 10 साल का शामिल हैं। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही अग्रोहा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। रमेश कुमार अग्रोहा में शादी के कार्ड बनाने का काम करता था। अभी हत्या करके सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है।