जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर के पास लगी आग, श्राइन बोर्ड ने दिया ये बयान

नेशनल डेस्क, तोपचंद।  जम्मू-कश्मीर में स्थित वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi) के पास बीते मंगलवार को भीषण आग लग गई। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस संबंध में जानकारी दी है। बोर्ड के मुताबिक, हालात पर काबू पाया जा चुका है और यात्रा प्रभावित नहीं हुई है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वतों के पास जंगल में ये आग लगी थी। हालांकि, इस आग से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2021 का अंतिम महीना है और लोग सर्दी में यहां माता के दर्शन करने आते हैं। इस खबर के बाद यात्रा करने वाले लोगों के बीच चिंता बढ़ गई है।

 

आग को लेकर श्राइन बोर्ड अधिकारियों ने कहा है, आग दूर पहाड़ी पर लगी है। आग लगने के कारण किसी भी श्रद्धालुओं की यात्रा प्रभावित नहीं हुई है। आग किस वजह से लगी है, इसकी जानकारी अभी नहीं लगी है। जांच के बाद ही आग के कारणों का पता लग सकेगा। मंदिर के बोर्ड की ओर से कहा गया है कि सभी जरूरी कदम हमारी ओर से किये जा रहे हैं।

 

ज्ञात हो कि इस वर्ष जून के महीने में भी जम्मू के वैष्णो देवी भवन मंदिर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया था। उस समय मन्दिर के भवन में कैश काउंटिंग एरिया में आग लग गई थी। हालांकि इस दौरान किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी। आग पर बहुत ही जल्द काबू पा लिया गया था।