आलोक मिश्रा की खास रिपोर्ट (9826750150)
दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर फिर बना छत्तीसगढ़ का नम्बर 1 स्कूल
रायपुर,में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर एक बार पुन: छत्तीसगढ़ का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बना है। एजुकेशन वर्ल्ड नामक संस्था द्वारा इंडिया स्कूल रैंकिंग 2021 में डीपीएस, रायपुर को छत्तीसगढ़ एवं रायपुर में प्रथम स्थान दिया गया।
अपने विश्वस्तरीय इंफ्ऱास्ट्रक्चर, उच्चकोटि की शिक्षण प्रणाली, पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप, खेल सुविधा, इंटरनेशनलिज़्म एवं अन्य उपलब्धियों के कारण विद्यालय को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य की शिक्षा व्यवस्था में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर मील का पत्थर साबित हो रहा है।
राज्य में प्रथम रैंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी को एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। विदित हो कि संस्था द्वारा हर वर्ष देशभर के चयनित स्कूलों को विभिन्न मानकों के आधार पर रैंकिंग दी जाती है।
डीपीएस रायपुर को यह सम्मान तीसरी बार मिला है।
विद्यालय में शिक्षा के वैश्वीकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। ग्लोबल शिक्षा की अवधारणा को अमली जामा पहनाते हुए डी.पी.एस. रायपुर को न सिफऱ् ब्रिटिश काउंसिल की सदस्यता मिली अपितु अपने ईमानदार प्रयासों के कारण विद्यालय को इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।
इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाने पर विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमैन बलदेव सिंह भाटिया, प्रबंध समिति के सदस्य विजय शाह, पुखराज जैन, ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीे। प्राचार्य श्री मुखर्जी ने इस सम्मान का श्रेय डी.पी.एस. के शिक्षकों और प्रबंधन को दिया।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रोवाइस चेयरमैन बलदेव सिंह भाटिया के आशीर्वाद तथा डी.पी.एस. परिवार के सहयोग से ही हम तीसरी बार छत्तीसगढ़ में नं 1 स्कूल बन सके हैं।