BREAKING : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढ़ेर

Kashmir News: कश्मीर में आतंकी हुए हाईटेक, ऑनलाइन दे रहे आतंकवाद की  ट्रेनिंग - hightech militancy in kashmir online class for militancy |  Navbharat Times

 

नेशनल डेस्क। जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की ख़बर मिली है। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराए। जानकारी के मुताबिक़ मारे गए आंतकियों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं पर सुरक्षाबलों ने हथियार भी जब्त किए हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो दोनों आतंकी संगठन जैश से जुड़े हुए हैं।

बता दें कि कल अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई के दौरान एक आतंकी को मार गिराने में कामयाबी हासिल की थी। कुछ ही दिन पहले अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में एक नाका पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें बिजबिहाड़ा पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई मोहम्मद अशरफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि हालत नाजुक होने के कारण एएसआई को श्रीनगर रेफर किया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

इससे पूर्व में भी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया था। इनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगज़ीन, पिस्तौल की सात गोलियां, एक ग्रेनेड, और अन्य सामग्री बरामद हुई थीं।

बुधवार देर रात को कुलगाम जिले के रेडवनी गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसओजी ने सेना की एक राष्ट्रीय राइफल्स और 188 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।