रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के आंकड़ों ने बढ़ाई फ्रांस की मुश्किलें, एक दिन में मिले 1 लाख संक्रमित, 84 की मौत

Kerala Has The Highest Number Of 2,407 Cases Of Corona In 24 Hours, Omicron  Has 110 Cases In Maharashtra - केरल में 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा  2,407 मामले आये

 

देश विदेश : कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान पूरी दुनिया ने करोड़ों मौते देखी, अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने तबाही मचानी शुरू आकर दी हैं. साउथ अफ्रीका से आए इस नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (New Variants Omicron) ने अब फ्रांस जैसे देशों में भी तबाही मचानी शुरू कर दी है. फ्रांस में इस वक्त कोरोना की पांचवी लहर चल रही है. आपको बता दे की मौजूदा आंकड़ों के अनुसार फ्रांस में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 104,611 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 3 दिन से लगातार कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज किए जा रहे हैं। शुक्रवार को 94,124 नए मामले सामने आए थे। शनिवार को इस वायरस की वजह से 84 लोगों की मौत हो गई। यूरोप (Europe) में ब्रिटेन (Britain) के बाद फ्रांस (France) में ओमिक्रॉन के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी वजह से फिलहाल 16 हजार लोग हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

 

नाइट क्लब बंद करने का आदेश जारी
वायरस की आउटब्रेक स्पीड को रोकने के लिए नाइट क्लबों को बंद कर दिया गया. हेल्थ ऑफिसर ने अनुरोध किया है कि वयस्कों को कोरोना के दोनों डोज लगने के 3 महीने बाद ही बूस्टर डोज दिया जाए। फ्रांस में 4 दिसंबर को कोरोना के 50 हजार केस दर्ज किए गए थे। अब तक 122,546 लोगों की कोरोना के वजह से मौत हो चुकी है, वहीं 76.5% लोगों का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ओलीविए वेरेन ने कहा है कि हम बूस्टर डोज देने पर जोर दे रहे हैं।

 

 

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (Emmanuel Macron) और उनके मंत्री सोमवार को एक वीडियो-कॉन्फ्रेंस मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में नए कोविड सुरक्षा (covid security) उपायों पर बात की जाएगी। ओमिक्रॉन ने जिस तरह यूरोप के दूसरे देशों में तबाही मचायी है, उस वजह से फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारी बहुत चिंतित हैं।