पलारी /चंद्रशेखर वर्मा ( मीडिया प्रभारी मनवा कुर्मी समाज)
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को , पढ़ाया अनुशासन का पाठ,
औचित्यहिंन विरोध का जवाब न दे उनकी अच्छी बातों को अपनाएं ,
पलारी । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष चोवाराम वर्मा ने केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्वतंत्रता सेनानी अनंतराम ब्रछिहा भवन में ली । उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता को समाज में अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि किसी भी सूरत में कोई भी व्यक्ति संविधान के नियमों का उल्लंघन ना करें वहीं उन्होंने कहा कीअनावश्यक विरोध करने वालों को जवाब देने के बजाय उनकी अच्छी बातों का अनुसरण करें । चोवा राम ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह गंदा पानी पीने का काम नहीं आता मगर उससे आग बुझाई जा सकती है उसी प्रकार समाज में अनावश्यक बात कर विरोध करने वाले लोगों को जवाब देने के बजाय उनकी अच्छी बातों को आत्मसात करने की जरूरत है।
उन्होंने समाज को नई दिशा देने के लिए सामाजिक कार्यक्रमों में पारदर्शिता का होना जरूरी है उन्होंने अपनी कार्यकारणी की पहली बैठक में उपस्थित सदस्यों से सामाजिक विकास के लिए सुझाव मांगा ।
केंद्रीय अध्यक्ष ने समाज में 18 वर्ष के वयस्क लोगों का नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोडने के लिए सभी राज्य प्रधानों को समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए । आगामी समय में दो राज प्रधानों के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई, जिस पर चुनाव निर्धारित समय में कराने का निर्णय लिया गया। केंद्रीय अध्यक्ष ने सदस्यों की राय के बाद संविधान के नियमों के अनुरूप ही चुनाव संपन्न कराने की बात कही ।
उच्च सदन की अवेहलना बर्दाश्त नहीं होगी,
बैठक में कार्यकारिणी द्वारा आए सुझाव पर अध्यक्ष ने कहां की जब उच्च सदन द्वारा कोई कार्यक्रम निर्धारित कर दिया जाता है उसके बाद निम्न सदन को उसका पालन करना अनिवार्य है ।अगर कोई उसका उल्लंघन करता है तो वह दोषी होता है ऐसे में उसके दोषी को नजरअंदाज करना संविधान के नियमों का उल्लंघन कहलाता है इसलिए ऐसे कृत्य करने वालो के खिलाफ संविधान के नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी जिससे कोई और उच्च सदन की अवेहलना न कर सके ।
नरदहा भवन के दानदाताओं की सूची लगेगी ,
बैठक में कार्यकारिणी के प्रस्ताव और सुझाव के बाद केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने इस बात की घोषणा की कि कुर्मी समाज का सबसे बड़ा भवन अनंत राम भवन के निर्माण के लिए दान देने वाले दानदाताओं का नाम भवन में नहीं लिखा गया है । सभी की सहमति से अब राज्यो और केंद्र से दानदाता की सूची मंगाकर सभी का नाम भवन में लिखा जाएगा, जिससे दानदाताओं के परिवार जब भी भवन में आयेगे तो वो अपना नाम देखकर गर्व महसूस करेगा और इससे समाज के अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी । बैठक का संचालन महामंत्री रघुनंदन लाल वर्मा ने किया ।
इस अवसर पर सीताराम वर्मा बिपिन बिहारी वर्मा रघुनंदन लाल वर्मा महामंत्री,ड्रा के के नायक वरिष्ठ उपाध्क्ष , महेश वर्मा उपाध्यक्ष, खोड़स कश्यप केंद्रीय चुनाव अधिकारी, महेंद्र वर्मा ऋषि वर्मा प्रवक्ता मत्री, चंद्रशेखर वर्मा मीडिया प्रभारी , डोमेश्चरी वर्मा महिला अध्यक्ष, चंद्रकांत वर्मा युवा संरक्षक, राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत , कपिल वर्मा युवा अध्यक्ष, डॉक्टर ए पी नायक कोषाध्यक्ष कौशील्या वर्मा उपढ़ा ,राज प्रधान गण चंद्रशेखर परगनिया , भुनेश्वरी वर्मा भुनेश्वर वर्मा जागेश्वर दशरथ वर्मा दुधारी वर्मा ठाकुर राम वर्मा धर्मेंद्र सर सिहा, मेहतर वर्मा, रामकुमार वर्मा, अश्वनी वर्मा कृषि प्रकोष्ठ प्रभारी ,प्रणव वर्मा विधि प्रकोष्ठ प्रभारी, हरि शंकर वर्मा राधे वर्मा रेनू वर्मा रेखा वर्मा मंजू वर्मा संध्या वर्मा कीर्ति प्रवीण धुरंधर, सहीत समाज के केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे ।
पलारी फोटो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा,उपस्थिति सामाजिक लोग ।