चालक ने ली झपकी और नदी में जा गिरी बस, 3 की मौत समेत 28 घायल

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में बस ड्राइवर की झपकी लगने से नदी में गिरी, तीन की मौत, 28 घायल

नेशनल डेस्क।  मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में चांदपुर के पास एक बस मेलखोदरा नदी में गिर गई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है। इसके आलावा जानकारी मिली है कि करीब 28 यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह ने दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

बताया जाता है कि खंडवा-बड़ौद मार्ग पर अलीराजपुर के चांदपुर गांव के पास एक .यात्री बस अलसुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस नदी से मिलने वाले एक नाले में गिर गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।