देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, ग्राफिक्स के माध्यम से देखें किन-किन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

In Karnataka And Kerala Covid-19 Record Cases On Wednesday In The Last 24  Hours Ann | कोविड-19 की डरावनी रफ्तार, केरल में आज सबसे ज्यादा 35 हजार तो  कर्नाटक में कोरोना रिकॉर्ड

 

नेशनल डेस्क: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना पॉजिटिव के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम करने के कारण सक्रिय मामले बढ़कर 1.71 लाख के पार हो गए हैं।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 99 लाख 27 हजार 797 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक एक अरब 46 करोड़ 70 लाख 18 हजार 464 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 37379 नये मरीज सामने आयें हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,201 हो गयी है। देश में कोरोना संक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 71 हजार 830 हो गयी है। दैनिक संक्रमण दर 3.24 प्रतिशत हो गयी है।

कोविड के नये स्वरूप ओमिक्रोन से 23 राज्यों में 1892 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 568, दिल्ली में 382 और केरल में 185 मामले हैं। ओमिक्रोन के संक्रमण से 766 व्यक्ति उबर चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 11007 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 43 लाख छह हजार 414 लोग कोरेाना से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.13 प्रतिशत है। वहीं सक्रिय मामलों की दर 0.49 प्रतिशत और मृत्य दर 1.38 फीसदी है।

देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख 54 हजार 302 कोविड परीक्षण किए गये हैं और अभी तक कुल 68 करोड़ 24 लाख 28 हजार 595 कोविड परीक्षण किए हैं। वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं। जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 10401 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 56117 हो गयी है और इस अवधि में 11 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141553 तक पहुंच गया है। राज्य में 1748 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6514358 हो गयी है।

महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल का दूसरा और केरल का तीसरा स्थान है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले 3148 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20186 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से 13 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19794 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1615248 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 339 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20053 हो गयी हैं। राज्य में 2150 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5186737 हो गयी है। इस अवधि में 71 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48184 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है।