आने वाले चार दिनों तक होगी झमाझम बारिश, प्रदेश में बढ़ी ठंड, जाने कब छटेंगे आसमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बदले मौसम से ठंड भी बढ़ गई है। रविवार की शाम से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। उसके बाद बीते सोमवार को पूरे प्रदेशभर में वर्षा हुई। अब आज सुबह से ही झमाझम बारिश देखने को मिला है। राजधानी सहित कई शहरों में जोरदार ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है। अधिकतम तापमान सभी जगह सामान्य से चार-पांच डिग्री नीचे चला गया है। वहीं, नमी और बादलों के कारण रात का तापमान बढ़ गया है। प्रदेश में अगले चार दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद यानी मकर संक्रांति के बाद आसमान साफ होगा और ठंड भी बढ़ेगी।

Chhattisgarh Rain News Today | Chhattisgarh Weather Forecast/Monsoon  Updates: Rains in Raipur, Rajnandgaon districts | रायपुर, राजनांदगांव समेत  आसपास के जिलाें में बारिश, दो दिन तक हालात ऐसे ही ...

वहीं मौसम विभाग के अनुसार  मध्य भारत और आसपास अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाली हवा के चलते वर्षा होगी। इसके साथ ही अगले 4 दिनों तक बदली-बारिश की स्थिति रहेगी। अन्य सिस्टम भी प्रभावी है, जिससे बारिश के हालात बने हुए हैं। रायपुर समेत प्रदेशभर में दिन में ठंड महसूस हो रही है। दिन का तापमान सभी जगह सामान्य से नीचे चला गया है। नमी और बादलों के कारण सभी जगहों पर रात के तापमान में काफी वृद्धि हो गई है। दिन का पारा 24 से 28 डिग्री के बीच है।