बिग ब्रेकिंग: मंत्री टीएस सिंह देव भी थे ओमिक्रान से ग्रसित, जिनोम सीक्वेंस रिपोर्ट आई सामने

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कोरोना संक्रमण के नए ओमिक्रान वैरियंट की पुष्टि हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की यह तीसरी लहर नया वेरिएंट ओमिक्रान की वजह से है। यह नतीजा अभी आए जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट पर आधारित है। रायपुर के चार लोगों में ओमिक्रान की पुष्टि हुई है। उनमें से दो तो यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) से लौटे थे। लेकिन शेष दो को यह बीमारी यहीं लग गई। रायपुर सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी ओमिक्रोन पॉजिटिव। बिलासपुर के बाद अब रायपुर में ओमिक्रोन की हुई पुष्टि है. दो बिना ट्रेवल हिस्ट्री वालो में पाया गया ओमिक्रोन।

Chhattisgarh: क्‍या स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव देंगे इस्तीफा'? Twitter  पर दिया जवाब | Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo refused to his  resign story | Hindi News, देश

स्वास्थ मंत्री ने कहा मैं भी ओमीक्रॉन के ग्रसित
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि नए वेरिएंट से डरने की कोई जरूरत नहीं है। यहां उन्होंने पहली बार खुलासा किया कि पांच ओमिक्रान संक्रमितों में एक मैं भी हूं। दो दिन पहले ही मैं निगेटिव हो चुका हूं।