20 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत समेत कईयों की हालत गंभीर

नेशनल डेस्क। पिछले कुछ दिनों से मुम्बई में आगजनी के कई मामले सामने आए हैं। इस बीच एक और आगजनी की ख़बर मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ आज सुबह मुंबई के ताड़देव (Tardeo) में शनिवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर भाटिया अस्पताल (Bhatia hospital) के पास स्थित 20 मंजिला कमला बिल्डिंग (Kamala building) में आग लग गई।

 

ये लेवल 3 की आग बतायी जा रही है। इस हादसे में दो लोग की मौत हो गई है और 15 अस्‍पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती 15 में से 3 की हालत गंभीर है जबकि अन्य 12 लोगों को जनरल वार्ड में रखा गया है। घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने के लिए मौके पर पांच एंबुलेस की व्‍यवस्‍था की गई है। आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्‍यादा है। सभी लोगों को बचा लिया गया है। इस मामले में अधिक विवरण की प्रतीक्षा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार आग बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर लगी थी और धीरे-धीरे ये फैलती चली गई।

दमकल की 21 गाड़ियां आई हैं, ट्राफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस की मदद ली गई। अनुमान है कि 15वें फ्लॉर पर आग लगी और उपर तक गई। 19वां फ्लॉर ज़्यादा प्रभावित हुआ है। 15 घायलों को विभिन्न आस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से 4 गंभीर बताए गए हैं: सौरभ त्रिपाठी, DCP, मुंबई