इंडिया गेट पर लगी ‘सुभाषचंद्र बोस’ की होलोग्राम प्रतिमा, आज पीएम मोदी ने किया अनावरण

नेशनल डेस्क। पूरा देश आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मना रहा है। रविवार को देश के अलग-अलग राज्यों में नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

 

इस दौरान पीएम मोदी ने उद्बोधन में कहा- “जिन्होंने भारत की धरती पर पहली आज़ाद सरकार को स्थापित किया था, हमारे उन नेताजी की भव्य प्रतिमा आज डिजिटल स्वरूप में इंडिया गेट के समीप स्थापित हो रही है। जल्द ही इस होलोग्राम प्रतिमा के स्थान पर ग्रेनाइट की विशाल प्रतिमा भी लगेगी: प्रधानमंत्री मोदी”