बिलासपुर- पुलिस ने व्यापार स्थित ग्वालानी चैम्बर में रेड कार्रवाई कर आठ रसूखदार जुआरियों को धर दबोचा .
आलोक मिश्रा स्टेटहेड बिलासपुर–सिविल लाइन पुलिस ने व्यापार स्थित ग्वालानी चैम्बर में रेड कार्रवाई कर आठ रसूखदार जुआरियों को धर दबोचा है। कार्रवाई के दौरान करीब 60 हजार रूपया समेत 52 पत्ती बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार सभी जुआरी ग्वालानी चैम्बर के चौथी मंजिल में फड़ जमाकर दांव लगाते पकड़े गए है। थाना प्रभारी…
