लोकसभा जीत के बाद मतदाता सम्मान समारोह एवम आभार सम्मेलन

आलोक मिश्रा स्टेट हेड

आभार सम्मेलन

जांजगीर चांपा. लोकसभा चुनाव में मिले शानदार जीत के बाद भाजपा मतदाता एवं अपने कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजित कर रही है इसी कड़ी में बलौदा बाजार जिले के कसडोल विधानसभा अंतर्गत पलारी में जांजगीर चांपा लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े मतदाता अभिनंदन एवं आभार सम्मेलन के जरिए क्षेत्रवासीयो एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
अपने संबोधन में श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता के प्यार और स्नेह का ही परिणाम है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से प्रचंड जीत हासिल की है। और पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। जिसके लिए मैं क्षेत्र वासियों पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार हृदय से आभार व्यक्त करती हूं वही कार्यक्रम में मुख्यअतिथि लोकसभा प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देना चाहिए,, जिससे जीत का सिलसिला लगातार चलता रहे उन्होंने कहा की कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर उन्हें भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों और प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी देनी पड़ेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने गरीबों के लिए 18 लाख आवास को हरी झंडी दे दी है जिसका लाभ सभी वर्गों को मिलेगा।
कार्यक्रम के अंत में सांसद कमलेश जांगड़े एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पलारी के मंडी परिषद में पौधारोपण किया।