नेशनल डेस्क। UP Election 2022, आज यूपी में विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण है। इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू हो गया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण और अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान शुरू हुए। #UttarPradeshElections pic.twitter.com/DcNSeO7siA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2022
पीएम की अपील- बनाएं वोटिंग का नया रिकॉर्ड
यूपी में आज आखिरी चरण का मतदान चल रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी आता है। ऐसे में पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि, ‘उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।’
सीएम योगी ने लोगों से की- पहले मतदान फिर जलपान की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों से मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट किया- ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।’