UP Election Result : यूपी में मिली हार के बाद ‘अखिलेश यादव’ ने ट्वीट कर कही ये बात, कहा- “जनहित का संघर्ष जीतेगा”

नेशनल डेस्क। यूपी में बीजेपी से मिली हार के बाद आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है। कल नतीजे आने के बाद से ही उनके समर्थक उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे। वहीं अब जाकर अखिलेश यादव ने नतीजों को लेकर अपनी रखी है। अखिलेश यादव ने अपने बयान में जनता का धन्यवाद भी दिया है। उन्होंने सपा की सीटें 2017 के मुकाबले इस बार बढ़ाने पर प्रदेश के लोगों का आभार जताया है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ”यूपी की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा। आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा!” बता दें कि सपा को अकेले 111 सीटों पर जीत मिली है। वहीं बीजेपी गठबंधन को 273 सीटों पर जीत मिली है” बता दें कि वोटों की गिनती से पहले उन्होंने ईवीएम में धांधली होने का भी आरोप लगाया था। हालांकि परिणामों के बाद आज दिए अपने पहले बयान में उन्होंने ईवीएम को लेकर कुछ नहीं कहा है।