रायपुर। प्रदेश में विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। और कुछ ही देर में आज का प्रश्नकाल सत्र शुरू होगी। प्रश्नकाल के बाद कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल निजी विश्विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे।
बता दें विधायक नारायण चंदेल और दलेश्वर साहू ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे। नारायण चंदेल, जांजगीर-चांपा जिले में स्थापित मध्य भारत पेपर मिल द्वारा शासन से लीज पर ली गई भूमि के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे। वहीं दलेश्वर साहू राजनांदगांव खैरागढ़ संभाग में लोक निर्माण विभाग द्वारा श्रम विभाग के निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर लोक निर्माण मंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे।