सेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत कसडोल में दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने

आलोक मिश्रा

आज भारतीय जनता पार्टी के सेवा और समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस एवं जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का दो दिवसीय (1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर) कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य मैं किया गया! कार्यक्रम को गौरीशंकर अग्रवाल ने करते हुए कसडोल क्षेत्र से आए सभी नागरिकों को इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया! कार्यक्रम को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के डायरेक्टर रिटायर्ड जनरल नेवी  एसी पोखरियाल ने भी संबोधित किया! आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल संस्था के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री  लोकेश कावड़िया, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के डायरेक्टर रिटायर्ड जनरल नेवी ऐसी पोखरियाल, रक्षा संस्थान के डायरेक्टर भूपेंद्र शर्मा, डॉक्टर एलके पाटकर, डॉ हिमांशु, डॉक्टर जागेश्वर, श्रीमती मिली बनर्जी, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर सनम जांगड़े, डॉ अजय राव, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव, महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्रीमती श्याम बाई साहू, जिला पंचायत के सदस्य आयोजक समिति के प्रमुख  नवीन मिश्रा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा के जिलाध्यक्ष  राजकुमार जायसवाल, श्री राजकुमार साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कसडोल  कृष्ण कुमार पटेल सहित भारी संख्या में नागरिकगण महिलाएं चिकित्सक एवं भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे!