भूपेश सरकार पर बरसे डॉ रमन सिंग

आलोक मिश्रा

जिला गरियाबंद के छुरा में  तीज पर्व में सम्मिलित होने आए  पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंग भूपेश सरकार को जमकर कोसते नजर आए ,

रमन सिंग ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि  ढाई वर्ष बीत चुका है  फिर भी  जनता और किसानों के साथ किया गया वादा नही निभा पाए ।

आपको बता दें कि  छुरा में तीज पर्व कार्यक्रम  का आयोजन जनपद अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया , जिसमे  भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंग  और  केंद्रीय मंत्री  रेणु सिंग  सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रमन सिंग ने  अपने 15 वर्ष के कार्यकाल के बारे में बताते हुये कहा कि  भूपेश सरकार का ढाई वर्ष पूर्ण हो चुका है पर  जनता से अपने किये  वादे कभी पूरा नही कर सका  साथ ही बार बार दिल्ली जाकर  कुर्शी दौड़ का खेल  भूपेश और टीएस सिंहदेव  खेल खेल रहे हैं ।

जिसके कारण छत्तीसगढ़ का विकास नही हो रहा है ।

साथ ही भूपेश सरकार को कोसते हुए कहा कि  धर्मान्तरण का गंदा खेल छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक खेला जा रहा है , पुलिस भी मान चुकी है कि धर्मान्तरण छत्तीसगढ़ में हावी हो रहा है फिर भूपेष सरकार धर्मान्तरण के खिलाफ कोई ठोंस कदम उठा नही पा रहा है ।

वीडियो देखें क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने