भाटापारा – मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज चुनाव केंद्रीय अध्यक्ष प्रत्यासी ने किया जनसंपर्क।

 

भाटापारा /अमृत साहू 

भाटापारा – मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज चुनाव केंद्रीय अध्यक्ष प्रत्यासी ने किया जनसंपर्क।
आपको बता दे छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय अध्यक्ष प्रत्यासी का चुनाव 4 अप्रैल 2021 को प्रस्तावित था जो कोरोना के चलते स्थगित किया गया जो चुनाव अब 31 अक्टूबर को तय किया गया है जिसमे 1 लाख 32 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे वही अर्जुनी राज के लगभग 17000 समाजिक जनो के द्वारा मताधिकार किया जाएगा।उक्त चुनाव में 7 उम्मीदवार मैदान में है जिसमे अनिता वर्मा,चोवराम वर्मा,उमाकांत वर्मा ,लक्ष्मी वर्मा,सालिक राम वर्मा,देहुति वर्मा व कृष्णकुमार वर्मा शामिल है ।जिसे लेकर केंद्रीय अध्यक्ष प्रत्यासी अनिता वर्मा लगातार अर्जुनी राज के सेवार ,कड़ार ,गोढ़ी,भाटापारा, बोड़तरा,सुहेला ,करेली,सकरी,रिंगनी,मोहभट्टा,दावनबोड,सूरजपुरा पहुचकर समाजिक लोगो से अपने लिए समर्थन की मांग करते हुए अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।इस चुनाव में केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए महिला प्रत्यासी होने पर समाजिक महिलाओं का चुनाव के प्रति रुझान बढ़ा है यही वजह है कि खेती किसानी व त्यौहार का समय होने बावजूद चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।जनसंपर्क में अनिता वर्मा के साथ संजय वर्मा,राजेश वर्मा,भानु वर्मा,हरेश्वर वर्मा, संजू वर्मा,जितेंद्र नायक,दीपक टिकरिहा, मोहन वर्मा,दीपक वर्मा,कोमल धुरंधर, गजाधर वर्मा आदि मौजूद रहे